Saturday, November 5, 2022

यूपी आईटीआई में शुरू होंगे 11 नए कोर्स, सीएम योगी ने दिए UPSSSC के जरिए खाली पदों पर भर्ती करने के निर्देश

 

यूपी आईटीआई में शुरू होंगे 11 नए कोर्स, सीएम योगी ने दिए UPSSSC के जरिए खाली पदों पर भर्ती करने के निर्देश

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईटीआई में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को इंडस्ट्री ईको सिस्टम की जानकारी दी जाए और उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग अवश्य कराई जाए। वह व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने टाटा समूह के सहयोग से 150 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के प्रस्ताव को सहमति देते हुए इसे जल्द लागू करने का निर्देश दिया। इस प्रस्ताव के तहत टाटा समूह चार हजार करोड़ और प्रदेश सरकार 1190 करोड़ खर्च करेगी। इससे सभी 150 सस्थाओं में 11 नए ट्रेड्स और 23 शार्ट टर्म कोर्स शुरू होंगे।

 

सीएम योगी के निर्देश पर UP के हर जिले में टीम 11 बनाने की तैयारी,  जिलाधिकारियों पर जिम्मेदारी – News18 हिंदी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हर इंडस्ट्री को अप्रेंटिसशिप के लिए पंजीकृत किया जाए। 

मुख्यमंत्री ने आईटीआई में प्रशिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ( यूपीएसएसएससी) से समन्वय बनाकर प्राथमिकता के आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती शुरू कराने का निर्देश दिया। बैठक में विभागीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।

 
 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇