उत्तर प्रदेश लिपिक भर्ती 2022: लखनऊ और प्रयागराज के इन स्कूलों में निकली क्लर्क की वैकेंसी

 

उत्तर प्रदेश लिपिक भर्ती 2022: लखनऊ और प्रयागराज के इन स्कूलों में निकली क्लर्क की वैकेंसी

 

उत्तर प्रदेश के सैकंड़ों सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिकों के पदों पर भर्ती की जार ही है। लखनऊ और प्रयागराज के कई स्कूलों में भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। ये भर्तियां ऑफलाइन मोड से की जा रही है। यानी इसके लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा। लखनऊ के विद्यांत हिंदू इंटर कॉलेज ने लिपिक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार vidyanthinduintercollege.co.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं या फिर विद्यालय कार्यालय जाकर इसे ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर 27 अक्टूबर तक स्कूल को रजिस्टर्ड पोस्ट से  भेजना होगा। इसकी एक कॉपी dioslko123@gmail.com को ईमेल भी करनी होगी।  

Clerk Bharti 2022: यूपी के एडेड माध्यमिक कालेजों में 3000 लिपिकों की भर्ती  प्रक्रिया शुरू, यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें - Clerk Recruitment: UP aided  secondary colleges ...

लखनऊ के अलावा प्रयागराज के कई स्कूल नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज कौंधियारा, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाहीनुमाया करेहाड़ा और गांधी शांति निकेतन इंटर कॉलेज गौहानिया जसरा ने भी लिपिक भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। आवेदन पत्र भरकर रजिस्टर्ड पोस्ट से विद्यालय भेजना होगा। विद्यालय कार्यालय जाकर आवेदन ले सकते हैं। इसकी एक कॉपी dioslprayagraj@gmail.com को ईमेल भी करनी होगी। 

योग्यता-  उम्मीदवार 12वीं पास  हो। इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट की गति से आती हो। और UPSSSC PET में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हो। 
इसके  अलावा इनमें से कोई एक
-  DOEACC / NIELIT से सीसीसी प्रमाणपत्र या
- 10वीं या 12वीं कक्षा में कंप्यूटर विज्ञान या
- कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री/डिप्लोमा या
- पीजीडीसीए / बीसीए / एमसीए / स्नातक / कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक या
- बीए/बीएससी/एमएससी/एमबीए में कंप्यूटर कोर्स 

 

'

आयु सीमा - 18 वर्ष से 40 वर्ष। 

आवेदन फीस - 
जनरल व ओबीसी- 750 रुपये 
ईडब्ल्यूएस - 500 रुपये 
एससी व एसटी - 500 रुपये

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि - - 27 अक्टूबर 
मेरिट लिस्ट बनेगी - 6 नवंबर
टाइपिंग टेस्ट एग्जाम डेट - 22 नवंबर 
लिपिक इंटरव्यू डेट - 4 दिसंबर 
लिपिक जॉइनिंग लेटर - 16 जनवरी 2023

यह भर्तियां स्कूल वाइज हो रही हैं। आवेदन पत्र स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड कर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों व डिमांड ड्राफ्ट के साथ डाक से संबंधित स्कूल को भेजना होगा। किस किस स्कूल में वैकेंसी निकल रही है, इसके लिए उस जिले के स्थानीय समाचार पत्र को फॉलो करें। 

मेरिट कैसे बनेगी
पद कों संख्या को देखते हुए आवेदकों की पीईटी के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और एक पद के सापेक्ष 10 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा में शामिल होंगे। टंकण उत्तीर्ण होने वालों में से एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे। पीईटी का 80 और साक्षात्कार के 20 प्रतिशत अंकों के आधार पर चयन सूची बनेगी। कालेज प्रबंधक की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय चयन समिति साक्षात्कार लेगी।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 


 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post