Thursday, September 1, 2022

AlldUniv Fee Hike : चार गुना फीस वृद्धि को इलाहाबाद विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की मंजूरी

 

AlldUniv Fee Hike : चार गुना फीस वृद्धि को इलाहाबाद विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की मंजूरी

Studying in Allahabad University can be expensive know about fee hike - इलाहाबाद  विश्वविद्यालय में महंगी हो सकती है पढ़ाई, जानें- क्या है वजह?

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में सत्र 2022-23 से प्रभावी होने वाली चार गुना फीसवृद्धि को मंजूरी दे दी गई। वैसे तो छात्र फीस वृद्धि को लेकर आंदोलित हैं लेकिन विश्वविद्यालय की शीर्ष संस्था की मुहर लगने के बाद फीसवृद्धि औपचारिक रूप से लागू हो गई है और अब इसकी वापसी या कटौती की कोई संभावना नहीं रह गई।

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नार्थ हॉल में आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में हिंदू हॉस्टल के आवंटन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। तय किया गया कि अब हिंदू हॉस्टल में विज्ञान संकाय के स्नातक छात्रों के साथ-साथ जेके संस्थान के छात्रों के लिए कमरों का आवंटन किया जाएगा। 184 कमरों में से 100 को जेके इंस्टीट्यूट और 84 बीएससी छात्रों को आवंटित किया जाएगा।

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के प्रयास से मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने एक रुपये प्रति वर्ष पर 29 वर्ष 11 महीने के लिए हिंदू हॉस्टल इलाहाबाद विश्वविद्यालय को लीज रेंट पर दिया है। जेके संस्थान की ओर से हॉस्टल के 2.5 करोड़ रुपये के लंबित बिजली बिलों का भुगतान करेगा। 

 

नए कोर्स, शिक्षकों की पदोन्नति पर मुहर
कार्य परिषद ने सत्र 2023-24 से 10 नए अंतःविषय पाठ्यक्रम शुरू करने को भी ही झंडी दी है। इसके अलवा संघटक महाविद्यालयों के विभिन्न विभागों में संकाय के लिए कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत करने के लिए विशेषज्ञ की सूची को भी मंजूरी दी, जिसे पहले ही अकादमिक परिषद ने पारित कर दिया था। परिषद ने विश्वविद्यालय में दैनिक वेतन और संविदा कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों को भुगतान की जा रही मजदूरी की दर को लेकर गठित समिति की सिफारिश के अनुसार मजदूरी की दर को संशोधित और उन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।