Wednesday, September 21, 2022

भारतीय डाक विभाग में 8वीं पास के लिए भर्तियां, 17 अक्टूबर तक करें आवेदन

 

भारतीय डाक विभाग में 8वीं पास के लिए भर्तियां, 17 अक्टूबर तक करें आवेदन

 

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग ने ग्रुप सी स्तर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत एमवी मैकेनिक, एमवी इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, वेल्डर और कारपेंटर की वैकेंसी भरी जाएंगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन 17 अक्टूबर 2022 तक पहुंच जाना चाहिए।   

india post jobs, डाक विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास भी करें  आवेदन, 7th CPC के तहत मिलेगा वेतन - india post recruitment 2021 for various  post at indiapost.gov.in,

पदों का ब्योरा ( India Post Recruitment Group C Vacancy Details )
एमवी मैकेनिक - 1 पद
एमवी इलेक्ट्रीशियन - 2 पद
पेंटर - 1 पद 
वेल्डर - 1 पद
कारपेंटर - 2 पद

योग्यता - संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। या 8वीं पास के साथ एक साल का अनुभव। 
एमपी मैकेनिक पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस(हेवी मोटर व्हीकल) होना जरूरी। 

आयु सीमा - 18 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। 

सैलरी- 19900 से 63200 रुपये (लेवल-2)

चयन - ट्रेड टेस्ट 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

कैसे करें आवेदन 
- आवेदन पत्र इंग्लिश, हिंदी या तमिल किसी एक भाषा में भरकर भेजना होगा। 
- आवेदन पत्र के साथ एक 100 रुपये का आईपीओ लगाएं - आईपीओ the manager, mail motor service, madurai के फेवर में हो।
- आवेदन के साथ सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट की प्रतियां लगाएं  - 
आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, टेक्निकल प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेड एक्सपीरियंस, जाति प्रमाण पत्र। 

 

- आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर लिखना होगा-  “Application for the post of Skilled Artisan in trade”. 
- इस पते पर भेजें- “The Manager, Mail Motor Service, CTO compound, Tallakulam, Madurai-625002”। 
- आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें।   

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇