Friday, September 2, 2022

सरकार ने जारी किया 28 करोड़ का बजट लेकिन जीर्णोद्धार के लिए नहीं मिल रहे जर्जर संस्कृत विद्यालय

 

सरकार ने जारी किया 28 करोड़ का बजट लेकिन जीर्णोद्धार के लिए नहीं मिल रहे जर्जर संस्कृत विद्यालय

 

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जीर्णोद्धार के लिए सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालय नहीं मिल रहे हैं। जीर्णोद्धार पर आने वाले खर्च की 50 प्रतिशत राशि प्रबंधन की वहन करने की शासन की शर्त के कारण प्रबंधकों ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इसके चलते 50 साल से अधिक पुराने संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए पिछले साल जारी 28 करोड़ रुपये का बजट लैप्स हो गया था। 

शासन ने 26 अगस्त को फिर से 28 करोड़ रुपये बजट जारी करते हुए जिलाधिकारियों से जर्जर संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मांगा है। प्रदेश में कक्षा छह से 12 तक के 958 संस्कृत विद्यालयों में से उन स्कूलों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 
जीर्णोद्धार के लिए प्रबंधतंत्र को 50 प्रतिशत राशि देने का शपथपत्र देना होगा। उदाहरण के तौर पर स्कूल में 100 से 250 छात्र हैं और राज्य सरकार अधिकतम 50 लाख रुपये की राशि अनुमन्य करती है तो प्रबंधतंत्र को भी 50 लाख देने होंगे।  

 लॉकडाउन बना गरीब और आदिवासी छात्रों के लिए वरदान

 

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जीर्णोद्धार के लिए सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालय नहीं मिल रहे हैं। जीर्णोद्धार पर आने वाले खर्च की 50 प्रतिशत राशि प्रबंधन की वहन करने की शासन की शर्त के कारण प्रबंधकों ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इसके चलते 50 साल से अधिक पुराने संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए पिछले साल जारी 28 करोड़ रुपये का बजट लैप्स हो गया था। 

शासन ने 26 अगस्त को फिर से 28 करोड़ रुपये बजट जारी करते हुए जिलाधिकारियों से जर्जर संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मांगा है। प्रदेश में कक्षा छह से 12 तक के 958 संस्कृत विद्यालयों में से उन स्कूलों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है जहां 100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 
जीर्णोद्धार के लिए प्रबंधतंत्र को 50 प्रतिशत राशि देने का शपथपत्र देना होगा। उदाहरण के तौर पर स्कूल में 100 से 250 छात्र हैं और राज्य सरकार अधिकतम 50 लाख रुपये की राशि अनुमन्य करती है तो प्रबंधतंत्र को भी 50 लाख देने होंगे।