UP पीसीएस interview: अहं ब्रह्मास्मि किस दर्शन का सूत्र है? जानें यूपीपीसीएस के इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए

 

UP पीसीएस interview: अहं ब्रह्मास्मि किस दर्शन का सूत्र है? जानें यूपीपीसीएस के इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए

 

इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा-ह्णपश्चिमी देश भारत पर अनेक मुद्दों (जैसे- इंडो-पैसिफिक रीजन, क्वाड ग्रुप और साउथ चीन सागर) को लेकर दबाव बना रहे है। अपने पक्ष को लेकर भारत इसको कैसे देखता है? हमारा झुकाव किस तरफ है और कैसे रहना चाहिए?ह्ण एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा-हाल ही में भारत-नेपाल संबंधों में कुछ मतभेद देखे जा रहे थे, इसके कारण क्या थे? 

 

 UP पीसीएस interview: अहं ब्रह्मास्मि किस दर्शन का सूत्र है? जानें यूपीपीसीएस  के इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे गए

कुछ अन्य प्रश्न

● हाईकोर्ट ने लोवरकोर्ट से संवेदनशील होने के लिए कहा है, आपके क्या विचार हैं?

● उत्तर प्रदेश में कौन-कौन से खनिज पाए जाते हैं? कालीन उद्योग की कौन-कौन सी समस्या है?

● बुंदेलखंड में कौन सी फसल उगाई जा सकती है?

● प्रयागराज का नाम पहले किसने बदला और वर्तमान में किसने बदला?

● एसडीएम बनने पर जलवायु परिवर्तन सुधार के लिए क्या कार्य करेंगे?

● नागालैंड की अधिकारिक भाषा क्या है?

● जैविक खेती के बारे में क्या आप जानते है? लाभ-हानि के बारे में बताइए?

● भारत में हल्दीघाटी युद्ध के क्या परिणाम हुए?

● पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां हुआ था?

 
 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post