SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022: मध्य क्षेत्र के 1.89 लाख अभ्यर्थी 1 अगस्त से देंगे सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा

 

SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022: मध्य क्षेत्र के 1.89 लाख अभ्यर्थी 1 अगस्त से देंगे सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा

 

SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज टेन भर्ती परीक्षा 2022 एक से पांच अगस्त तक ऑनलाइन कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 40 केंद्रों पर 1,89,022 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा चार शिफ्ट में सुबह नौ से दस, 11:45-12:45, 2:30 से 3:30 और 5:15 से 6:15 बजे तक कराई जाएगी। 

 SSC Selection Post phase X/2022: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज X/2022 के लिए  आवेदन प्रक्रिया शुरू - ssc selection post phase x 2022 application process  start – News18 हिंदी

 

आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी परीक्षा का शहर, दिन और शिफ्ट देख सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। यूपी में आगरा के चार केंद्रों पर 17931, बरेली एक केंद्र 8927, कानपुर छह केंद्र 28298, लखनऊ छह केंद्र 21309, मेरठ दो केंद्र 12476, प्रयागराज दो केंद्र 9592 व वाराणसी के सात केंद्रों पर 31224 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

SSC Post Selection Phase 10 Status/Admit Card Link

बिहार के आरा जिले में एक केंद्र पर 3139, भागलपुर एक केंद्र 7472, मुजफ्फरपुर तीन केंद्र 15530, पटना छह केंद्र 32393 और पूर्णिया के एक केंद्र पर 731 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।  

 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments