Banaras Hindu University:मालवीय पोस्टडॉक्टोरल फैलोशिप के लिए आवेदन शुरू, 17 जून तक भरें फॉर्म

 

Banaras Hindu University:मालवीय पोस्टडॉक्टोरल फैलोशिप के लिए आवेदन शुरू, 17 जून तक भरें फॉर्म 

 

Banaras Hindu University: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने मालवीय पोस्टडॉक्टोरल फैलोशिप योजना के तहत आवेदन खोले हैं। बीएचयू के साथ पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, ह्यूमैनिटीज और अन्य व्यावसायिक विषयों के क्षेत्र में आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

 

 Banaras Hindu University has invited applications under the Malviya  Postdoctoral Fellowship - Banaras Hindu University:मालवीय पोस्टडॉक्टोरल  फैलोशिप के लिए आवेदन शुरू, 17 जून तक भरें फॉर्म

फेलोशिप के तहत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और अन्य विषयों के विषयों में 100 पद उपलब्ध हैं। फेलोशिप 2 साल की अवधि में आयोजित की जाएगी जिसे अनुकूल मूल्यांकन के आधार पर एक और वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

BHU Post Doctoral Fellowships Form

उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है।  

BHU Post-Doctoral Fellowship 2022 – जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bhu.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2-  " Applications invited for Mahamana Post-Doctoral Fellowship” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  फॉर्म को भरें और अटैच कर ioecell@bhu.ac.in पर ईमेल करें। 

 

स्टेप 5- भविष्य के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

शैक्षणिक योग्यता

- पीएचडी टाइम्स हायर एजुकेशन या क्यू-एस रैंकिंग में शीर्ष 500 संस्थानों में से। शीर्ष 500 संस्थानों (THE या Q-S रैंकिंग) से दो साल का एक बहुत अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड या दो साल का पोस्टडॉक्टोरल अनुभव होना चाहिए।

- उम्मीदवारों को स्वतंत्र अनुसंधान क्षमता का प्रमाण (independent research capability) दिखाना चाहिए और उच्च प्रभाव वाली पत्रिकाओं में प्रकाशन होना चाहिए।

- आयु सीमा - उम्मीदवार की उम्र 17 जून, 2022 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post