IGNOU 2022 BE.d admission: आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, ये है फॉर्म भरने का प्रोसेस''
IGNOU BE.d 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2022 सत्र के लिए BE.d और BSCN प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 24 अप्रैल को समाप्त होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। बता दें, आवेदन फीस 1000 रुपये है।
IGNOU 2022 BE.d admission: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाएं।
स्टेप 2- मांगी गई जानकारी भरें।
Here's the direct link to apply
स्टेप 3- स्कैन की गई फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
स्टेप 4- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- सभी डिटेल्स भरने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पहले 'Preview' कर लें।
स्टेप 6- अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फीस की वापसी के लिए (दोहरे भुगतान के मामले में) कृपया entrytest@ignou.ac.in पर लिखें। (संपर्क नंबर 011-29572209) कर सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र/हॉल टिकट जारी करने से संबंधित पूछताछ के लिए कृपया bhavana@ignou.ac.in पर लिखें। (संपर्क नंबर 011-29572202) कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इग्नू आवेदन सुधार अवधि खोलेगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन सुधार की शुरुआत और समाप्ति तिथि अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। कई स्रोतों ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल के चौथे सप्ताह के दौरान आवेदन सुधार विंडो एक्टिव हो जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर कड़ी नजर रखें।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel