PPSC GIC Lecturer Exam : प्रवक्ता जीआईसी भर्ती के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र 750 किमी दूर भेजा

 

UPPSC GIC Lecturer Exam : प्रवक्ता जीआईसी भर्ती के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र 750 किमी दूर भेजा



यूपीपीएससी जीआईसी में प्रवक्ता भर्ती की 19 सितंबर को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के केंद्र 750 किमी दूर तक भेज दिए। मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी होने के बाद से अभ्यर्थी परेशान हैं कि परीक्षा दें या छोड़ दें। अधिक समस्या विवाहित महिला अभ्यर्थियों के साथ हैं। ये स्थिति तब है जब  प्रतियोगी लगातार गृह जनपद या आसपास केंद्र देने का अनुरोध लोक सेवा आयोग से करते आ रहे हैं।\


छात्रों का कहना है कि आयोग ने विषय के अनुसार सेंटर आवंटित किया है। हिन्दी की परीक्षा प्रयागराज, अंग्रेजी लखनऊ, भूगोल जौनपुर, जीव विज्ञान मेरठ, इतिहास आगरा और संस्कृत की परीक्षा गोरखपुर में कराई जा रही है। सेंटर दूर होने से कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ने का निर्णय लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post