NEET-UG 2021 Live Updates: आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी नीट यूजी परीक्षा, यहां पढ़ें एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

 

NEET-UG 2021 Live Updates: आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी नीट यूजी परीक्षा, यहां पढ़ें एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

NEET-UG 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 12 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक का आयोजन किया जा रहा है। एनटीए, सीबीएसई की मदद से इस परीक्षा को देश और विदेश के 202 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा में करीब 13.66 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 12 बजे यानी परीक्षा शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले पहुंचना होगा। नीट 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले एनटीए की वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जारी दिशा-निर्देशों और ड्रेस कोड को ध्यान से पढ़ लें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र में लिखे सभी जरूरी दिशा-निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी जाती है।




8:35AM- अभ्यर्थियों को दिया जाएगा एन95 मास्क-

छात्रों को केंद्र में प्रवेश से पहले एन95 मास्क दिया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में केवल पानी की बॉटल, जरूरी फोटो, एक फोटोयुक्त पहचान पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, 50 मिली की हैंड सैनिटाइजर की बॉटल, एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, बिना हस्ताक्षर का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के अलावा कोई भी अन्य वस्तु न ले जाएं।

8:25 AM- NEET Dress Code : जानिए ड्रेस कोड
परीक्षार्थी लंबी आस्तीन वाले कपड़े, ऊंची हील की सैंडल, जूते, बुंदा, बाली, नाक की कील, ताबीज, गंडा आदि पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इसके साथ ही कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉ़क्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, कलम, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी, कंगन, कैमरा, आभूषण, धातु की वस्तुएं, माइक्रो चिप और कोई भी खाद्य सामग्री साथ नहीं ले जा सकते।

 

डाउनलोड करें हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से👇
Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇 
वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇  

 

Post a Comment

Previous Post Next Post