IGNOU Admission 2021: इग्नू ने फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई

 
IGNOU Admission 2021: इग्नू ने फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई



IGNOU Admission 2021 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2021 सत्र में स्नातकोत्तर, स्नातक एवं अन्य पाठ्यक्रमों में फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इग्नू के इन तमाम कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 15 सितंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले लास्ट डेट 31 अगस्त तय की गई थी। फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी  ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

फ्रेश एडमिशन चाह रहे उम्मीदवारों को नया रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और सारी डिटेल्स भरकर अपने कोर्स का चुनाव करना होगा। विद्यार्थी इग्नू द्वारा कई विषयों में ऑफर किए जा रहे मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट व एप्रिसिएशन/अवेयरनेस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। 


ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स https://ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

अन्य जानकारी के लिए यहां संपर्क करें 
विद्यार्थी सेवा केंद्र - ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, and 29572514
विद्यार्थी पंजीकरण डिविजन : csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528 


आपको बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में 200 से अधिक कार्यक्रम प्रदान करता है। इन कार्यक्रमों में मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा और पीजी प्रमाणपत्र आदि शामिल हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post