यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर ही होंगी पूरक परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने की समीक्षा

 
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर ही होंगी पूरक परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने की समीक्षा


माध्यमिक शिक्षा निदेशक उदयभान त्रिपाठी और विशेष सचिव नेहा प्रकाश ने यूपी बोर्ड की 18 सितंबर से शुरू हो रहीं पूरक परीक्षाओं की तैयारी की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। इसमें सभी जिलों के अधिकारियों को नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि इन परीक्षाओं को हर हाल में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तरह ही कराएं। केंद्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़ाका दल और विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ कोविड प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन का निर्देश दिया गया।
  • सीआईएससीई की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 नवंबर से

सीआईएससीई की 10वीं और 12वीं में नए सत्र से सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। सीआईएससीई बोर्ड के स्कूलों में परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेंट जान स्कूल मड़ौली के फादर हेनरी ने बताया कि अभी परीक्षा की रूपरेखा के संबंध में दिशानिर्देश आने बाकी हैं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का स्वरूप और समय छोटे किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post