UPSESSB PGT Exam 2021 जानिए 17 अगस्त को कितने फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीजीटी परीक्षा

 

UPSESSB PGT Exam 2021 जानिए 17 अगस्त को कितने फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीजीटी परीक्षा





एडेड कॉलेजों में प्रवक्ता की नियुक्ति के लिए मंगलवार को हुई लिखित परीक्षा में 20 फीसदी स्टूडेंट ने परीक्षा छोड़ दी। दो पालियों में हुई परीक्षा पूरी तरह से
शांतिपूर्ण रही। मेरठ में आज भी दो पालियों में 6257 छात्र-छात्राएं पेपर देंगे।

दो पाली में 15 केंद्रों पर 4936 ने दिया पेपर
मंगलवार को मेरठ में पहली पाली में आठ और दूसरी में सात केंद्रों पर परीक्षा हुई। सुबह की पाली में 3415 में से 2699 और शाम को 2731 में से 2237 ने
पेपर दिया। दो पाली में 6146 में से 4936 ने पेपर दिए। कुल 80.3 फीसदी ने पेपर दिए जबकि 19.7 फीसदी ने पेपर छोड़ दिया। परीक्षा में अधिकांश
परीक्षाएं छात्राएं रहीं।

साइंस के पेपर कठिन, मानविकी भी मुश्किल
पीजीटी में साइंस का पेपर कठिन रहा। साइंस स्ट्रीम के पेपर को छात्रों ने अधिक कठिन बताया। आर्ट्स के भी विभिन्न विषयों में भी पेपर का स्तर औसत से
अधिक रहा। केंद्रों पर परीक्षा में व्यापक चेकिंग हुई।

बुधवार को 6257 स्टूडेंट देंगे पेपर
बुधवार को सुबह की पाली में आठ केंद्रों पर 3139 और शाम को सात केंद्रों पर 3118 स्टूडेंट पेपर देंगे। दोनों पालियों में 6257 परीक्षार्थी पेपर देंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post