UP Board Scholarship: 11460 मेधावियों को मिलेगी सालाना 10 हजार की छात्रवृत्ति, जानें कितने अंक वालों को मिलेगी छात्रवृत्ति

 

UP Board Scholarship: 11460 मेधावियों को मिलेगी सालाना 10 हजार की छात्रवृत्ति, जानें कितने अंक वालों को मिलेगी छात्रवृत्ति




यूपी बोर्ड से 2021 में इंटर पास करने वाले 11460 मेधावियों को केंद्र सरकार की ओर से स्नातक स्तर पर सालाना दस हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। विज्ञान, वाणिज्य व मानविकी वर्ग में क्रमश: 3:2:1 के अनुपात से छात्रवृत्ति दी जाएगी।

बोर्ड सचिव ने 14 अगस्त को छात्रवृत्ति के लिए योग्य छात्र-छात्राओं का कटऑफ जारी कर दिया। विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 372, 330 व 335 अंक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम हो, वे आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर सोमवार से शुरू हो गए। योग्य छात्र-छात्राओं के विवरण शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scholarships.gov.in पर उपलब्ध हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत होंगे, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है।

पूर्व के वर्षों 2017, 2018, 2019 व 2020 में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। सभी छात्र-छात्राओं को अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक कराना होगा।


कोरोना काल में बढ़ गया कटऑफ

कोरोना काल में बिना परीक्षा घोषित 12वीं के परिणाम में छात्रवृत्ति का कटऑफ पिछले साल से बढ़ गया है। पिछले साल विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के लिए कटऑफ क्रमश: 334, 313 व 304 अंक निर्धारित था जो इस साल क्रमश: 372, 330 व 335 हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post