SSC GD Constable 2021 : एसएससी ने कांस्टेबल जीडी भर्ती पर लिया कड़ा फैसला, जारी किया ये अहम नोटिस

 

SSC GD Constable 2021 : एसएससी ने कांस्टेबल जीडी भर्ती पर लिया कड़ा फैसला, जारी किया ये अहम नोटिस



SSC GD Constable Recruitment 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन करने के लिए लास्ट डेट (31 अगस्त 2021) का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें। अंतिम तिथि से काफी पहले आवेदन करें। 

दरअसल आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिनों में वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक के चलते लॉग इन करने जैसी तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए आयोग ने उम्मीदवारों को अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना पहले आवेदन करने की सलाह दी है। 

गौरतलब है कि इस बार सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।




उमंग ऐप से भी कर सकते हैं आवेदन
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे उम्मीदवार अब ssc.nic.in के अलावा उमंग ऐप ( UMANG app ) के जरिए भी ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। 


भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल
वैकेंसी डिटेल

बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। 

योग्यता - 10वीं पास। 

आयु सीमा - 18 वर्ष से 23 वर्ष । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवरा आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार - 157 सेमी

Post a Comment

Previous Post Next Post