इलाहाबाद विश्वविद्यालय : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को नहीं होगी लिखित परीक्षा

 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को नहीं होगी लिखित परीक्षा




इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी भर्ती करने के लिए कार्य परिषद ने मुहर लगा दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। शिक्षक भर्ती में एक पद के सापेक्ष आठ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिया गया। 

पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि एफआरसी की ओर से रोस्टर का प्रेजेंटेशन दिया गया और रिक्त पदों के बारे में बैठक में सूचित किया गया। जिसमें शिक्षकों के 595 रिक्त पद हैं जिनमें 357 असिस्टेंट प्रोफेसर, 168 एसोसिएट प्रोफेसर और 78 पद प्रोफेसर के रिक्त हैं। इन पदों को भरने की प्रक्रिया यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार होगी। एक पद के लिए आठ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। परिषद के सदस्यों का सुझाव था कि यूजीसी की विस्तृत गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 100 नंबर की प्रस्तावित लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है। इसलिए काउंसिल ने निर्णय लिया कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। डॉ. कपूर ने यह भी बताया कि गैरशिक्षक पदों के रोस्टर का भी प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें 632 रिक्त पद हैं। इसमें 32 पद ग्रुप ए, 73 पद ग्रुप बी और 527 पद ग्रुप सी के हैं। यह भी निर्णय लिया गया कि हिन्दी टाइपिस्ट, हिन्दी अनुवादक और हिन्दी अफसर के पदों के लिए नए सिरे से विज्ञापन करके नियुक्ति की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post