SSC CGL 2020 exam : अगस्त में होगी सीजीएल 2020 परीक्षा, भरी जाएंगी 7035 रिक्तियां

 

SSC CGL 2020 exam : अगस्त में होगी सीजीएल 2020 परीक्षा, भरी जाएंगी 7035 रिक्तियां





SSC CGL 2020 exam : कर्मचारी चयन अयोग (SSC) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। एसएससी की यह परीक्षा चार चरणों में होने वाली चयन परीक्षाओं में पहले चरण की परीक्षा होगी। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

एसएससी सीजीएल 2020 का नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में जारी हुआ था। नोटिफिकेशन जारी किए जाने के वक्त आयोग ने कुल 6000 रिक्तियों को भरे जाने का ऐलान किया था।

फरवरी 2021 में नया नोटिस जारी करते हुए आयोग ने बताया था कि इस सीजीएल 2020 के जरिए कुल 7305 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 500 ऑडिटर और 400 विभागीय अकाउंटैंट के पद भरे जाएंगे।

इसके साथ ही कुल 1216 सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की रिक्तियां भी सेंट्रल बोर्ड और इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) में भरे जाएंगे। इसके अलावा 1085 टैक्स असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे।


एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अगस्त में होने वाली सीजीएल की परीक्षा 2020 के लिए है , हालांकि 2021 सीजीएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होना अभी बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post