JEE Main 2021: जेईई मेन तीसरे चरण की परीक्षा आज से होगी शुरू, पढ़ें निर्देश

 

JEE Main 2021: जेईई मेन तीसरे चरण की परीक्षा आज से होगी शुरू, पढ़ें निर्देश




JEE Main 2021 Exam Dates  : कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित तीसरे चरण की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन आज 20 जुलाई से शुरू हो रही है। परीक्षा 25 जुलाई तक चलेगी। वहीं  जेईई मेन 2021 चौथे सत्र की परीक्षा 26, 27 और एक और दो सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए अभी तक कुल 7.32 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस चरण की परीक्षा की तारीखों में हदलाव किया गया है। तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा में चार हफ्तों का गैप रखा जाए। तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा में चार हफ्तों का गैप रखने के कारण ऐसा किया गया था।  आपको बता दें कि आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थाओं में दाखिले के लिए अप्रैल और मई में होने वाली जेईई मेंस की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी।

इस परीक्षा के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करना होगा। 
परीक्षा हॉल में उम्मीदवार हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं। 
उम्मीदवारों को किसी प्रकार का मैटेलिक आइटम नहीं पहनना होगा। 
मोटे सोल वाले जूते भी स्टूडेंट्स पहनकर नहीं आ सकते।

Post a Comment

Previous Post Next Post