JEE Main 2021: जेईई मेन चौथे चरण की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी

 

JEE Main 2021: जेईई मेन चौथे चरण की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी






जेईई-मेंस के चौथे संस्करण को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि जेईई-मेंस चौथे सत्र के लिए पंजीकरण जारी है। इसकी तारीख 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी। इससे पहले जेईई-मेंस के चौथे संस्करण को 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित करने का प्रस्ताव था। धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, विद्यार्थी समुदाय की भारी मांग और उम्मीदवारों को अधिकतम प्रदर्शन करने में मदद के लिए एनटीए ने जेईई (मेंस) परीक्षा 2021 के दो सत्रों के बीच चार हफ्ते का अंतर रखने की सलाह दी थी। इसी के तहत जेईई (मेंस) 2021 का चौथा सत्र अब 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। जेईई (मेंस)-2021 के चौथे सत्र के लिए अब तक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करा चुके हैं।




 सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से 👇

 
 
हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये  👇
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
 
हमारे आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇  
 


Post a Comment

Previous Post Next Post