रेलवे भर्ती 2021 : ग्रेजुएट के लिए स्टेशन मास्टर की वैकेंसी, जानें योग्यता, चयन, परीक्षा समेत खास बातें

रेलवे भर्ती 2021 : ग्रेजुएट के लिए स्टेशन मास्टर की वैकेंसी, जानें योग्यता, चयन, परीक्षा समेत खास बातें



Railway Recruitment 2021 : पश्चिम मध्य रेलवे में स्टेशन मास्टर के 38 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 18 पद अनारक्षित हैं। 5 पद एससी, 3 एसटी और 12 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ये भर्ती जीडीसीई कोटे से निकाली गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी ही इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। ये भर्ती जनरल डिपार्टमेंटल कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) के जरिए की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2021 है।

योग्यता 
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन। 

वेतनमान - लेवल 6

चयन 
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होगा। सीबीटी में पास उम्मीदवारों का इसके बाद एप्टीट्यूट टेस्ट होगा। सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। लेकिन एप्टीट्यूट टेस्ट नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

इच्छुक उम्मीदवार RRC की वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने कहा है कि इसमें आवेदन के लिए आरपीएफ/आरपीएसफ के कर्मी पात्र नहीं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post