Delhi Govt School Admission 2021: 6वीं से 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आज से आवेदन शुरू

 Delhi Govt School Admission 2021: 6वीं से 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आज से आवेदन शुरू


दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराने के इच्छुक पैरेंट्स अब अपने बच्चों के एडमिशन करा सकते हैं। आज से 6वीं और 9वीं में एडमिशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि 6वीं से लेकर 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 11 जून 2021 से शुरू हो रही है। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in पर देखें जा सकते हैं। 



सरकारी स्कूलों में छठीं से लेकर नौवीं में एडमिशन के लिए 30 जून तक फॉर्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स की लिस्ट 14 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी। इसके बाद स्कूल आबंटित किए जाएंगे और  19 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें दाखिला और दाखिला प्रक्रिया को लेकर निर्णय लिए गए। बैठक में 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की प्रोन्नत नीति और कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिए सरकारी विद्यालयों में दाखिले के विषयों पर निर्णय लिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post