चयनितों का अभिलेख सत्यापन एक से

  चयनितों का अभिलेख सत्यापन एक से

प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती-208 के तहत औपबंधिक रूप से चबनित 107 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सत्यापन नौ जुलाई तक चलेगा। 




इनमें सात बिषयों के चयनित अभ्यर्थियों को शामिल होना है। अभिलेख सत्यापन के बाद चयनितों की फाइलें नियुक्ति की संस्तुति के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजो जाएंगी और फिर निदेशालय की ओर से ऑनलाइन कांठसलिंग कराके नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। पंद्रह विषयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी यानी एलटी ग्रेंड शिक्षक के 10768 पर्दों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी। आयोग ने सभी विषयों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली, लेकिन अभिलेख सत्यापन में तमाम अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। सत्यापन में उपस्थित न रहने एवं अन्य कारणों से कई अभ्यर्थियों का चयन निरस्त करते हुए उनकी जगह मेरिंट में नीचे रह गए अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयनित घोषित किया गया और

अब उनके अभिलेख सत्यापन का कार्यकम जारी किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post