UPSSSC JUNIOUR ASSISTANT :::: कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी , 13,954 अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए बुलाया गया

UPSSSC JUNIOUR ASSISTANT :::: कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी , 13,954 अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा के लिए बुलाया गया 




 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के 1403 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर 13954 अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट) के लिए क्वालिफाई घोषित किया है। 


टाइपिंग परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग अपनी वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचित करेगा। टाइपिंग परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। 


लिखित परीक्षा के आधार पर टाइपिंग परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक इस प्रकार है। लंबवत आरक्षण में अनारक्षित का 42.23, अनुसूचित जाति का 40.82, अनुसूचित जनजाति का 33.61, अन्य पिछड़ा वर्ग का 42.23 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कटआफ अंक 42.23 है। 

क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का 40.49, भूतपूर्व सैनिक का 31.19, दिव्यांगजन 39.40 तथा महिला का कटआफ अंक 43.45 है। 


👉  Download Govt Jobs UP Android App


 

Post a Comment

Previous Post Next Post