UPSESSB Recruitment 2021: बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, 15198 TGT, PGT पदों के लिए अब 21 अप्रैल तक कर पाएंगे आवेदन

 UPSESSB Recruitment 2021: बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि, 15198 TGT, PGT पदों के लिए अब 21 अप्रैल तक कर पाएंगे आवेदन




माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 12603 टीजीटी और 2,595 पीजीटी की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथियों को बढ़ा दिया है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, आवेदन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है। यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के लिए अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन के अंतिम रूप को 25 अप्रैल तक जमा करना होगा। पहले यह तिथियां विभाग की ओर से 11, 13 और 15 अप्रैल निर्धारित की गई थीं।


आवेदन के लिए पात्रता-


यूपी टीजीटी भर्ती 2021 की सूचना के अनुसार, टीजीटी पदों के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित विषयों में स्नातक के साथ-साथ बीएड उत्तीर्ण किया हो। इनकी आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसी तरह यूपी पीजीटी भर्ती 2021 की अधिसूचना के मुताबिक, पीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। 


आवेदन शुल्क-


जनरल कैटेगरी, ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपए देने होंगे। जबकि ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए और एससी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।



👉  Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post