SSC CGL 2018 RESULT ::: सीजीएल 2018 का परिणाम जारी , 11103 का हुआ चयन

SSC CGL 2018 RESULT ::: सीजीएल  2018 का परिणाम जारी , 11103  का हुआ चयन 



 



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 11,103 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से हुआ है। इसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज सहित कई पदों के लिए चयन हुआ है। इसमें अनारक्षित कोटे से 5703, ओबीसी से 2865, एससी के 1690, एसटी से 845 चयनित हुए।


एसएससी की ओर से सीजीएल 2018 टियर-3 परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर 2020 को घोषित किया गया था। इसके बाद स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है।


आयोग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार 48 अभ्यर्थियों को टियर-3 में सफल होने के बाद भी अंतिम चयन में शामिल नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किया था। आठ अभ्यर्थियों का परिणाम अनुचित साधन के उपयोग के चलते रोक दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों के अंक 16 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 16 से 30 अप्रैल के बीच अपने अंक देख सकते हैं।


👉  Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post