DAILY CURRENT AFFAIRS ::: 05 अप्रैल के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े
• उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद शादी के लिए जबरन धर्मांतरण पर कानून पारित करने वाला देश का तीसरा राज्य जो बन गया है- गुजरात
• हाल ही में जिस देश की सरकार ने सभी सार्वजनिक यातायात निलंबित करने की घोषणा की- बांग्लादेश
• भारत के जिस पहले पर्यावरण मंत्री का हाल ही में निधन हो गया- दिग्विजय सिंह जाला
• जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मियामी ओपन टेनिस का खिताब दूसरी बार जीत लिया है- एश्ले बार्टी
• राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अप्रैल
• पद्मश्री से सम्मानित हाल ही में जिस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- शशिकला
• विश्व बैंक एवं एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने पंजाब को जितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान कर दी है-300 मिलियन डॉलर
• द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हाल ही में जिस प्रतिष्ठित निशानेबाज कोच का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- संजय चक्रवर्ती
👉 Download Govt Jobs UP Android App