राजस्थान में सेना भर्ती रैली : अलवर के युवाओं में होगा तगड़ा मुकाबला, जानें किस जिले से कितने आए आवेदन

 राजस्थान में सेना भर्ती रैली : अलवर के युवाओं में होगा तगड़ा मुकाबला, जानें किस जिले से कितने आए आवेदन




राजस्थान के अलवर जिले में आरएसी बटालियन मीणापुरा ग्राउंड पर 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही सेना भर्ती में छह जिलों से 69 हजार 344 युवाओं में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें सबसे बड़ा कॉम्पीटिशन अलवर के युवाओं के बीच है। अकेले अलवर जिले से 30 हजार से ज्यादा युवा तैयारी में जुटे हैं। जबकि अन्य जिलों में अलवर से आधे युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


दूसरे नम्बर पर भरतपुर जिले से 19 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें अलवर एवं भरतपुर जिले से ही सबसे अधिक युवा सेना भर्ती में भाग लेने आएंगे। वहीं, सबसे कम सवाईमाधोपुर जिले से सिर्फ एक हजार 721 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


जल्द ही सेना की ओर से भर्ती कार्यक्रम भी जारी होने वाला है। इसके जरिए यह पता चलेगा कि किस जिले के किस ब्लॉक के युवाओं की दौड़ कब होगी।

     

सेना भर्ती के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रत्येक युवा को भर्ती की दौड़ में शामिल होने के 72 घंटे पहले ही कोरोना की आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी है। कोरोना नेगेटिव ही दौड़ में भाग ले सकेंगे। 


👉  Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post