Uttarakhand : एलटी सहायक अध्यापक के लिए CTET की अनिवार्यता पर सरकार, UKSSSC को नोटिस

 Uttarakhand : एलटी सहायक अध्यापक के लिए CTET की अनिवार्यता पर सरकार, UKSSSC को नोटिस





उत्तराखंड में एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए सीटेट (CTET) उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. इसके लिए कोर्ट ने 15 मार्च तक का समय दिया है. हाईकोर्ट ने ये नोटिस एक जनहित याचिका पर सुनवाई के समय जारी की.

यह याचिका देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान की की ओर से दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि अप्रैल में होने वाली एटी ग्रेड सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा के लिए सरकार ने सीटीईटी पास होना अनिवार्य किया है. साथ ही अभ्यर्थियों को चार दिसंबर 2020 तक सीटीईटी परीक्षा पास होने के परिणाम भी जमा करने हैं.



Post a Comment

Previous Post Next Post