UPPSC PCS 2020 INTERVIEW ::: 487 पदों के लिए इंटरव्यू कल से होंगे शुरू , आठ दिन चलेगी इंटरव्यू प्रक्रिया

UPPSC PCS 2020 INTERVIEW ::: 487 पदों के लिए  इंटरव्यू  कल   से होंगे  शुरू , आठ दिन चलेगी इंटरव्यू प्रक्रिया 




 



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2020 का साक्षात्कार गुरुवार से शुरू होगा। पीसीएस के 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में लगातार आयोजित किए जाएंगे। पहली बार 4 अप्रैल रविवार को भी इंटरव्यू होगा। हालांकि रविवार को सिर्फ पहले सत्र में साक्षात्कार होंगे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है। आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 54 दिनों में घोषित किया था। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इस भर्ती के लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्तूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। माना जा रहा है कि पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो जाएगा।



👉  Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post