UP Police SI Recruitment 2021: कब होगी यूपी पुलिस दारोगा भर्ती की परीक्षा, जानें डिटेल

UP Police SI Recruitment 2021: कब होगी यूपी पुलिस दारोगा भर्ती की परीक्षा, जानें डिटेल





यूपी पुलिस दारोगा भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा जून 2021 में हो सकती हैं. होली के बाद एक अप्रैल 2021 से यूपी पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भर्ती प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलेगी.


यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर का वेतनमान

पे बैंड- 9300-34800/-

ग्रेड पे - 4200/-

डीए और एचआरए- 13500/-

कुल सैलरी- 27900-104400/-


कटौती- 4000- 24000/-

इन हैंड सैलरी- 24000- 80400/-


महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता

महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता (DA और HRA) की गणना बेसिक सैलरी के अनुसार की जाती है. डीए बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत होता है. जबकि मकान किराया भत्ता बेसिक सैलरी का 24 प्रतिशत होता है. कुल सैलरी में से टैक्स और पीएफ सहित कई तरह की कटौती भी होती है. इसके अलावा निजी तौर पर प्रत्येक कर्मचारी द्वारा विभिन्न निवेश और सेविंग्स से सैलरी में अंतर आ जाता है.


भर्ती परीक्षा के लिए संस्था चयनित

भर्ती परीक्षा के लिए संस्था का चयन किया जा चुका है. विभिन्न मीडिया रिपोट्स के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व डीजी राजकुमार विश्वकर्मा के अनुसार भर्ती की परीक्षा कराने के लिए संस्था का चयन कर लिया गया है. सीएम योगी की मंजूरी मिलने के बाद भर्ती बोर्ड ने संस्था के साथ एमओयू साइन किया है. जल्द ही संस्था के साथ बैठक की जाएगी.

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए  टिप्स

-तैयारी की शुरुआत कठिन और अधिक समय लेने वाले विषयों जैसे मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड के भाग से करें.

-पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के प्रश्नों को सॉल्व करें.

-बार-बार मॉक टेस्ट दें, इससे अपने कमजोर एरिया को समझने में मदद मिलेगी.

-परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न अटेंप्ट करें.

-अभी से तैयारी शुरू कर दें, इसके लिए एक प्रॉपर प्लान बनाएं.

-अभी से बनाए गए प्लान को आखिर तक फॉलो करें, उसे बार-बार बदलें नहीं.


👉Download Govt Jobs UP Android App




Post a Comment

Previous Post Next Post