UP BEd JEE 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ गई है. जो भी अभ्यर्थी यूपी बीएड के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, वह अब बिना बिलंब शुल्क के 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.
बिलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए अब बिलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च निर्धारित की गई थी. इसी तरह बिलंब शुल्क के साथ 22 मार्च तक आवेदन किया जा सकता था, लेकिन अब यह दोनों तारीखें बढ़ा दी गई है.
तीन चरणों करें अप्लाई
यूपी बीएड जेईई 2021 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पूरा करना और परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.