SSC JE exam: जेई भर्ती का पेपर-वन आज से, यूपी और बिहार से 1,29,061 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

SSC JE exam: जेई भर्ती का पेपर-वन आज से, यूपी और बिहार से 1,29,061 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा






कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2020 पेपर-वन 22 से 24 मार्च तक होगी। मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश व बिहार के 17 शहरों में 1,29,061 अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होंगे। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में 10 से 12 और 2 से 4 बजे तक होगी।

22 मार्च को मैकेनिकल, 23 को सिविल और 24 को इलेक्ट्रिकल शाखा के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना है। देरी से आने वालों को किसी कीमत पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपनी फोटोयुक्त आई कार्ड दिखाना होगा। यदि फोटोयुक्त आई कार्ड पर जन्मतिथि नहीं है तो जन्मतिथि के लिए कोई मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा। पूरे देश में 6,57,638 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जिनमें से 139061 (19.62 प्रतिशत) मध्य क्षेत्र में पंजीकृत हैं। इनमें मेकैनिकल के 40725, सिविल के 55523 और इलेक्ट्रिकल के 32813 अभ्यर्थी हैं।
 


👉Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post