JEE Main April 2021: जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोली

 JEE Main April 2021: जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोली




नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन अप्रैल 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है।  जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 4 अप्रैल से पहले रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। अगर फॉर्म में कोई सुधार करना है तो ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। 


आपको बता दें कि जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा का आयोजन (B.E./B.Tech) के लिए पेपर -1 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021 को होगा। 


इस बार जेईई मेन फरवरी सत्र से शुरू होकर कई सत्रों में आयोजित की जा रही है। जेईई मेन 2021 का अंतिम सत्र मई 2021 सत्र होगा। खास बात यह भी कि है इस परीक्षा भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं होगी। इन सत्रों में सबसे ज्याद स्कोर के हिसाब से उनकी रैंकिंग बनेगी। 


JEE Main April 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन-


1- जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।



2-  होम पेज पर दिख रहे  ‘JEE Main 2021: New Registration and Registration Form Correction’ लिंक पर क्लिक करें।


3- अब खुल रहे नए पेज पर खुद को रजिस्टर्ड करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।


4- अब लॉगइन आईडी से लॉगइन करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें।


👉Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post