फर्जीवाड़ा :: अलीगढ में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई , फर्जी अंक तालिका से नौकरी कर रहे 57 शिक्षक - शिक्षिकाएं बर्खास्त

फर्जीवाड़ा :: अलीगढ में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई , फर्जी अंक तालिका से नौकरी कर रहे 57 शिक्षक - शिक्षिकाएं बर्खास्त 


 

आगरा विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करने वाले 57 शिक्षकों की विभाग ने बुधवार को सेवाएं समाप्त कर दीं। एसआरजी ने अपनी जांच में इन शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पाई थीं। जिसके बाद इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थी। इन्होंने कोर्ट की शरण ली थी, जिसके बाद न्यायालय ने भी इन्हें फर्जी माना और सेवा समाप्त करने के आदेश दिए थे। 


पिछले वर्ष विशेष अनुसंधान दल लखनऊ ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में शिक्षक बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे हैं। इसमें अलीगढ़ में भी 57 शिक्षक शामिल थे, जिनकी डिग्रियां फर्जी थीं। इन शिक्षकों ने डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से शिक्षण सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री जारी कराई थी। जिसके बाद विभाग ने सभी की सेवाएं समाप्त कर दी थीं, लेकिन इन शिक्षकों ने न्यायालय की शरण ले ली। मामला उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन था।


मामले की सुनवाई करने और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने भी इन शिक्षकों को फर्जी मानते हुए विभाग की कार्रवाई को जायज ठहराया है। न्यायालय के आदेश होने के बाद निदेशालय ने सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए थे। निदेशालय के आदेश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 57 फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हें बर्खास्त कर दिया है।


इन शिक्षकों की सेवाएं हुई हैं समाप्त 

अकराबाद ब्लॉक से पुष्पलता, पूनम कुमारी, रितु वार्ष्णेय, सतेंद्र कुमार, अर्चना सागर, नरेंद्र पाल सिंह, अतरौली से हेमलता, नेंद्र कुमार, मिथलेश कुमारी, तेज पाल सिंह, सरला कुमारी, धनीपुर के पंकज कुमार, बिजौली से मुस्तकीत खान, चंडौस से धर्मेंद्र कुमार गौर, देवेंद्र कुमार सिंह, दक्ष कुमारी भारद्वाज, अशोक कुमार, धनीपुर से जुगनू वर्मा, सुभाष चंद, अनिल कुमार, गंगीरी से लाकेंद्र कुमार, नरेंद्र पाल सिंह, सुशील कुमार, भगवान देवी, हेमलता, मनोज कुमार, अमित कुमार वार्ष्णेय, विमलेश कुमारी, गोंडा से कविता, कर्मवीर सिंह, शैलेंद्र कुमार, इगलास से विमल शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, रीना कुमारी, चंद्र मोहन शर्मा, उमेश कुमार, नीलम शर्मा, अमित सिंह, जवां से विनोद कुमार सिंह, मीरा रानी, खैर से ओम प्रकाश सिंह, सुनीता शर्मा, भूपेंद्र सिंह चोनकर, उमा कुमारी, जाति पाल सिंह, सतीश कुमार, रजनीश शर्मा, लोधा से रितु रानी, शैलजा सिंह, सुषमा, अल्पना शर्मा, स्नेहलता, गौरव वार्ष्णेय, नगला से श्रीनिवास सिंह, टप्पल से ज्ञानेंद्र सिंह, सुकवीर सिंह और सुमन शर्मा की सेवाएं समाप्त की गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया, न्यायालय के आदेशों के बाद प्राप्त निदेशालय के निर्देशानुसार सभी 57 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और सभी को बर्खास्त कर दिया गया है। 


👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post