UPSSSC : फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि जारी,

 UPSSSC : फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती परीक्षा की तिथि जारी




 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के 655 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि तय घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 4 अप्रैल रविवार को दो पालियों में होगी। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने अवगत कराया है कि लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में वेबसाइट के माध्यम से अलग से समय से सूचित किया जाएगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी है। 


वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक भर्ती के लिए इंटर या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने की योग्यता रखी गई थी।


इस भर्ती का नोटिफिकेशन जुलाई 2019 में जारी हुआ था। परीक्षा के लिए पंजीकरण व ऑनलाइन शुल्क और फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त, 2019 रखी गई थी।


इस भर्ती में प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल की सेवा, एनसीसी बी प्रमाण पत्र, किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रमाण पत्र और किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वालों को वरीयता दी जाएगी।


👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post