UPSSSC की भर्तियों में PET परीक्षा लागू करने के फैसले पर AAP पार्टी ने साधा निशाना , कहा नौकरियों को उलझने की है साजिश

UPSSSC की भर्तियों में  PET परीक्षा लागू करने के फैसले पर  AAP पार्टी ने साधा निशाना , कहा नौकरियों को उलझने की है साजिश 



 

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल नौकरियों को उलझाने की साजिश भर है। छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि राज्य सरकार परीक्षा प्रक्रिया को जटिल बना कर केवल संकट पैदा कर रही है। जिस सरकार में एक परीक्षा प्रक्रिया को पूरा होने में 4 से 5 साल लग जाते है, ऐसे में पीईटी आने के बाद द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली होने नौजवानों के सामने और भी संकट होगा। यदि कोई छात्र पीईटी में किसी कारणवश कुछ नंबर से चूक गया तो उसके हाथ से अगले चरण की परीक्षा निकल जाएगी या कहें कि उसका साल बर्बाद हो जाएगा। इसे केवल पात्रता परीक्षा के रूप में लेना चाहिए।



👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post