UPSSSC ::: कृषि सेवा में प्राविधिक सहायक के पदों पर भर्ती के लिए प्रमाणपत्रो का परीक्षण 19 से , आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

UPSSSC ::: कृषि सेवा में प्राविधिक सहायक के पदों पर भर्ती के लिए प्रमाणपत्रो का परीक्षण 19 से , आयोग ने जारी किया कार्यक्रम 


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधीनस्थ कृषि सेवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के खाली पदों को भरने के लिए 745 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान 19 से 25 फरवरी तक करेगा।
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बुधवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।

इसके मुताबिक प्रमाण पत्रों का मिलान विभूति खंड गोमतीनगर लखनऊ स्थित आयोग के कार्यालय में किया जाएगा। रोजाना तीन पालियों सुबह 10 बजे, मध्याह्न 12 बजे और पूर्वाह्न तीन बजे से मिलान किया जाएगा। प्रत्येक पाली में 45-45 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस दौरान प्रमाण पत्र मिलान से छूटने वाले अभ्यर्थियों को 24 फरवरी की शाम पांच बजे तक आयोग में आकर या फिर ईमेल आईडी upsssc2014@gmail.com पर सूचना देनी होगी। इसके बाद 25 फरवरी को उसे अंतिम मौका दिया जाएगा। इसी तरह 8 से 29 अक्तूबर 2020 तक हुए प्रमाण पत्रों के मिलान में छूटने वाले अभ्यर्थियों को 18 फरवरी तक सूचना देनी होगी। इसके बाद उनके प्रमाण पत्रों का मिलान भी 25 फरवरी को किया जाएगा।


 👉Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post