UPHESC Recruitment 2021: 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी से, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग 26 मई को आयोजित करेगा परीक्षा
प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। राज्य के ऐडेड कॉलेजों में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 2003 रिक्तियों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) द्वारा आधिकारिक रूप से सूचना जारी कर दी गयी है। आयोग द्वारा सोमवार, 15 फरवरी 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 47 विषयों में सहायक आचार्य के रिक्त 2002 पदों भू-गर्भ विज्ञान के 1 सहायक आचार्य पदों के लिए विज्ञापन संख्या 50 जारी की गयी है। यूपीएचईएससी द्वारा विज्ञापित कुल 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू की जाएगी।