CTET परीक्षा फर्जीवाड़ा ::: सॉल्वर गिरोह के सदस्य शिक्षक होंगे निलंबित , पुलिस ने तैयार किये रिपोर्ट


CTET परीक्षा फर्जीवाड़ा ::: सॉल्वर गिरोह के सदस्य शिक्षक होंगे निलंबित , पुलिस ने तैयार किये रिपोर्ट 



केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के दौरान पकड़े गए सॉल्वर गिरोह के चार शिक्षक सदस्यों की निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कर्नलगंज पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही शिक्षा निदेशालय व संबंधित जिलों के बीएसए को भेजा जाएगा। इसमें आरोपी शिक्षकों पर थाने में दर्ज मुकदमे व उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी जाएगी।


31 जनवरी को आयोजित सीटीईटी के दौरान सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने प्रयागराज व गोरखपुर में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से सरगना समेत तीन जबकि एक वांछित आरोपी भी सरकारी शिक्षक है। तीन आरोपी प्राइमरी शिक्षक जबकि एक जीआईसी में तैनात है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में में संलिप्तता सामने आने के बाद चारों के निलंबन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इसके तहत पुलिस की ओर से रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें आरोपियों पर कर्नलगंज थाने में दर्ज मुकदमे व उनकी गिरफ्तारी के बाबत जानकारी है। यह रिपोर्ट जल्द ही शिक्षा निदेशालय व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी जाएगी। जानकारों का कहना है कि जीआईसी में तैनात शिक्षकों का नियोक्ता शिक्षा निदेशालय और परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के नियोक्ता संबंधित जिले के बीएसए होते हैं। ऐसे में पुलिस आरोपी शिक्षकों के नियोक्ताओं को रिपोर्ट के माध्यम से उन पर दर्ज मुकदमे के बारे में जानकारी देगी। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि जल्द ही रिपोर्ट संबंधितों को भेजी जाएगी।


इनके खिलाफ भेजी जाएगी रिपोर्ट

सरगना- प्रशांत सिंह, जीआईसी अमरोहा में लेक्चरर

सरगना का सहयोगी- धमेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय उसरी रायबरेली

सॉल्वर- पूजा देवी, प्राथमिक विद्यालय बिंदकी फतेहपुर

गिरोह का सक्रिय सदस्य- कमलेश, कौशांबी में प्राइमरी अध्यापक



👉Download Govt Jobs UP Android App

 

Post a Comment

Previous Post Next Post