एसएससी CHSL टियर 2 परीक्षा 2019 ::: 84 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा ,

एसएससी CHSL  टियर 2 परीक्षा 2019  :::  84 फीसदी  अभ्यर्थियों  ने दी  परीक्षा   ,  



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से रविवार को आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) पेपर-2 की परीक्षा में 83.88 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) पेपर-2 की परीक्षा में 88.15 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए।

प्रयागराज के 34 केंद्रों में हुई सीएचएसएल (पेपर-2)-2019 की परीक्षा के लिए 14074 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11805 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा ऑफलाइन मोड में सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान सर्वाधिक 87.91 फीसदी उपस्थिति करेली स्थित चेतना गल्र्स इंटर कॉलेज केंद्र में रही। इस केंद्र में 430 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे और इनमें से 378 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
 
दूसरी, ओर ऑफलाइन मोड में हुई जेएचटी (पेपर-2) परीक्षा-2020 के लिए प्रयागराज में 405 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 357 अभ्यर्थियों ने परीक्षा। ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा जॉर्जटाउन स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित की गई।





Post a Comment

Previous Post Next Post