बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू , दो घंटे की देरी से शुरू हुए आवेदन

बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू , दो घंटे की देरी से शुरू हुए आवेदन 



उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध कॉलेजों में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ( UP BEd JEE 2021 ) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड शैक्षिक सत्र 2021-23 के लिए केवल आनलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक एवं उससे सम्बन्धित दिशानिर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है। जो अभ्यर्थी बीएड पाठ्यक्रम 2021-23 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह आनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 15 मार्च 2021 एवं विलम्ब शुल्क के साथ 22 मार्च 2021 है।

फॉर्म भरते वक्त ये चीजें रखें तैयार
ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एक अन्य मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो (जेपीजी फॉर्मेट में), स्कैन सिग्नेचर (जेपीजी फॉर्मेट में), बाएं व दाएं हाथ के तर्जनी उंगली (इनडेक्स फिंगर) का निशान स्कैन किया हुआ (जेपीजी फॉर्मेट में), 10वीं की मार्कशीट (इसे अपलोड करना होगा), फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट), जाति सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट। 

 


👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post