डेली कर्रेंट अफेयर्स :: 08 फरवरी के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े

डेली कर्रेंट अफेयर्स :: 08 फरवरी के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के घटनाक्रम एक पंक्ति में , क्लिक करे और पढ़े 




 • ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2021 की लिस्ट में भारत जो स्थान पर है- 50वें

 

• केंद्र सरकार की तरफ से जिस राज्य में 18 महीने बाद 4G सेवा को बहाल कर दिया गया है- जम्मू-कश्मीर

 

• जिस देश ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के उत्सर्जन पर नज़र रखने हेतु एक नया प्लेटफार्म स्थापित करने की घोषणा की है- चीन

 

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जितने करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया- 4700 करोड़ रुपये

 

• भारत के जिस पूर्व टेनिस खिलाड़ी का हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अख्तर अली

 

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर विश्व में जिस स्थान पर पहुँच गया है- तीसरे

 

• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जिस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है- 2030

 

• श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में जिसको राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है- एस एन सुब्रमण्यन




Post a Comment

Previous Post Next Post