UPSSSC ::: आबकारी सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी को ओएमआर शीट उपलब्ध कराने का कोर्ट ने दिया आयोग को निर्देश , अभ्यर्थी का दावा , ज्यादा सवाल सही होने के बावजूद अंक आये कम , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को आबकारी विभाग में कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को तीन सप्ताह में ओएमआर शीट की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यदि याचीगण प्राप्त अंक से अधिक अंक पाते हैं तो वे नियमानुसार कार्यवाही कर सकते हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र ने अश्विनी आर्या व 13 अन्य की याचिका पर दिया है। \
याचिका में कहा गया कि याचियों ने अधिक सवालों के सही उत्तर दिए है। किंतु उन्हें कम अंक दिया गया है। वेबसाइट पर अपलोड उत्तर कुंजी से मिलान करने से पता चला कि उन्हें कम अंक दिए गए हैं। आयोग के अधिवक्ता प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि यदि याचीगण आवेदन देंगे तो उन्हें ओएमआर शीट की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।