UPPSC PCS 2020 ::: पीसीएस मेंस परीक्षा आज से , प्रदेश के तीन शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट


UPPSC PCS 2020 ::: पीसीएस मेंस परीक्षा आज से , प्रदेश के तीन शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है। मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी के बीच प्रदेश के तीन शहरों प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में होगी। मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली 9.30 से 12.30 व द्वितीय पाली दो से पांच बजे के बीच होगी होगी। मुख्य परीक्षा में 5139 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


यूपीपीएससी की ओर से पहले दिन 21 जनवरी को सामान्य हिंदी एवं निबंध के 150-150 अंक के दो प्रश्नपत्र होंगे। 22 जनवरी को सामान्य अध्ययन प्रथम एवं सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र की 200-200 अंक की परीक्षा होगी। 23 जनवरी को सामान्य अध्ययन तृतीय व सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र की 200-200 अंक की परीक्षा होगी।


25 जनवरी को ऐक्छिक विषय के 200-200 के दो प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार मुख्य परीक्षा में प्रयागराज में पांच परीक्षा केंद्रों पर 2084 परीक्षार्थी, लखनऊ में चार परीक्षा केंद्रों पर कुल 1775 परीक्षार्थी एवं गाजियाबाद में तीन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1300 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 12 केंद्रों पर 5139 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 19 शहरों में 1282 परीक्षा केन्द्रों पर 11 अक्टूबर 2020 हुई थी। परीक्षा में कुल 314699 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

 

👉Download Govt Jobs UP Android App

Post a Comment

Previous Post Next Post