UPPSC PCS 2019: कुछ अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2019 (सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन/विशेष चयन) परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चल रहे साक्षात्कार में कुछ अभ्यर्थियों के साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन किया है। आयोग ने 28 जनवरी को जारी किए अपने नोटिस में कहा है कि यूपीपीएससी पीसीएस 2019 के कुछ अभ्यर्थियों ने अपने साक्षात्कार तिथि में परिवर्तन करने के लिए आवेदन किया था।
अभ्यर्थियों के आवेदन को ध्यान रखते हुए उनके लिए साक्षात्कार की नई तिथि जारी की गई है।
आयोग ने यह भी स्पष्ठ किया है कि अभ्यर्थी आलोक कुमार पंकज (135686) की परिवर्तित साक्षात्कार की तिथि -02-02-2021 दोपहर बाद एक बजे निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कुमारी कोमल (331612) और अनुरुद्ध कुमार (467087) के लिए क्रमश: 4 फरवरी और 01 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। इस सबंध में दोबारा सूचना प्रकाशित नहीं जाएगी।
आवेदकों को सलाह है कि साक्षात्कार तिथि परिवर्तन के नोटिस का प्रिंट आउट, आवेदन पत्र आदि और मूल अभिलेख के साथ अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।