UPPSC ::: पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा शुरू , पहले दिन समयसमयिक मुद्दे रही हावी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट

UPPSC ::: पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा शुरू , पहले दिन समयसमयिक मुद्दे रही हावी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट 



सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2020 गुरुवार को शुरू हो गई। परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के 12 केंद्रों पर 25 जनवरी तक चलेगी। 487 पदों के लिए परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक व 2 से 5 बजे तक कराई जा रही है।
पहले दिन पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध के 150-150 अंक के दो पेपर कराए गए। हिन्दी का पेपर अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को ध्यान में रखते हुए सामान्य स्तर का रहा। हालांकि इसमें भी व्यावहारिक पक्ष का समावेश किया गया था। उदाहरण के तौर पर मुखिया की ओर से पंचायत में कोविड-19 से हो रही मृत्यु संबंधी एक सरकारी पत्र जिलाधिकारी को लिखने को कहा गया था।
दूसरी पाली में ‘भारतीय कृषि: सदाबहार क्रांति की ओर’ विषय पर निबंध लिखने को कहा गया था। ऐसे समय में जबकि एक महीने से अधिक समय से किसानों ने कृषि विधेयकों के विरोध में दिल्ली का घेराव किया है, इस विषय पर निबंध पूछना चर्चा में रहा।
पेपर में बदलाव शुक्रवार की परीक्षा से समझ में आएगा। शुक्रवार को सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय के 200-200 अंक के दो पेपर जबकि 23 जनवरी को सामान्य अध्ययन तृतीय व सामान्य अध्ययन चतुर्थ के 200-200 अंक के दो पेपर होंगे। 

निबंध के विषय
साहित्य की सामाजिकता
21वीं सदी में जाति प्रथा: समस्या और चुनौतियां
भारत में चुनाव सुधार: आवश्यकता और अपरिहार्यता
जल प्रदूषण और गंगा स्वच्छता
भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था: संभावनाएं एवं चुनौतियां
भारतीय कृषि: सदाबहार क्रांति की ओर
भारत चीन संबंध और दक्षेत राजनीति
कोरोना महामारी: आपदा से अवसर
आयुष्मान भारत स्वस्थ भारत

89 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस मेन्स 2020
प्रयागराज। पीसीएस 2020 मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत 5139 अभ्यर्थियों में से पहले दिन पहली पाली में 4589 (89.30 प्रतिशत) और दूसरी पाली में 4576 (89.04 प्रतिशत) उपस्थित हुए। प्रयागराज के पांच केंद्रों पर पंजीकृत 2084 अभ्यर्थियों में से 1872 (89.8 फीसदी) उपस्थित हुए। लखनऊ के चार केंद्रों पर 1755 में से 1551 (88.38 प्रतिशत) जबकि गाजियाबाद के तीन केंद्रों पर 1300 अभ्यर्थियों में से 1153 (88.69 फीसदी) सम्मिलित हुए।


👉Download Govt Jobs UP Android App


 

Post a Comment

Previous Post Next Post