UPPSC ::: समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2017 के कटऑफ अंक जारी , क्लिक करे और पढ़े पूरी पोस्ट
प्रमुख पदों के अधिकततम/न्यूनतम कटऑफ अंक इस प्रकार हैं
समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश सचिवालय) - अनारक्षित 294/278, एससी 285/257, एसटी 254/241, ओबीसी, 279/272, महिला, 287/268
समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) - अनारक्षित 283/277, ओबीसी 273/272, महिला 272/272
समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद) - अनारक्षित 291/278, एससी 261/256, ओबीसी 272/272, महिला 268/268
सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश सचिवालय) - अनारक्षित 274/216, एससी 231/177, ओबीसी 216/169, महिला 259/181
0 सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) - अनारक्षित 259/210, एससी 197/173, ओबीसी 209/189
0 सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद) - अनारक्षित 244/222, ओबीसी 206/201
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2017 के सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए, जो 25 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के आधार पर प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक देख सकते हैं। आरओ/एआरओ-2017 का अंतिम चयन परिणाम पिछले साल तीन मार्च को जारी किया गया था।
परीक्षा 809 पदों पर भर्ती के लिए हुई थी, लेकिन योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 146 पद खाली रह गए थे और 663 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया था। आयोग ने दस महीने बाद अब प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जारी किए हैं।