क्या SSC भर्ती के लिए आवेदन से पहले देनी होगी 'टियर-0' परीक्षा, क्लिक करे और जानें क्या है सच

 क्या SSC भर्ती के लिए आवेदन से पहले देनी होगी 'टियर-0' परीक्षा, क्लिक करे और जानें क्या है सच 



सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे बहुत से अभ्यर्थियों के बीच व सोशल मीडिया पर इन दिनों कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का एक नोटिस वायरल हो रहा है। इस नोटिस में यह दावा किया जा रहा है कि एसएससी ने सर्वर पर बढ़ते लोड के कारण 'टियर-0' नाम का एक नया एग्जाम शुरू किया है जिसे पास करने के बाद ही अभ्यर्थी जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह एग्जाम महज क्वालिफाइंग होगा। लेकिन यह नोटिस पूरी तरह फर्जी है। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस खबर का खंडन किया है। सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने इस नोटिस को पूरी तरह फेक करार दिया है। पीआईबी फैक्ट चैक ने कहा है कि एसएससी ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। 


पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, 'कथित तौर पर एसएससी द्वारा जारी एक नोटिस में यह दावा किया जा रहा है कि एसएससी ने सर्वर पर बढ़ते लोड के कारण 'टीयर-0' नाम का एक नया एग्जाम शुरू किया है जिसे पास करने के बाद ही अभ्यर्थी जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे।

#PIBFactCheck: यह नोटिस फर्जी है। एसएससी ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है।'


👉Download Govt Jobs UP Android App


Post a Comment

Previous Post Next Post