NTA JEE Main 2021: आवेदन में संशोधन करने ने का मौका 30 जनवरी तक
जेईई मैंस में इस साल की पहले सत्र की परीक्षाओं के फार्म भरे जा चुके हैं। जिन छात्रों से फार्म भरते समय कोई गलती रह गई है, उनके लिए सुधार का शनिवार को आखिरी मौका है। जेईई की वेबसाइट पर करेक्शन विंडो 30 जनवरी तक खुली रहेगी। फार्म में करेक्शन के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। जेईई मेन की वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार, आवेदन में सुधार 27-01-2021 से 30-01-2021 तक किया जा सकता है।
इस साल कुछ छात्रों को जेईई के नाम से कुछ फर्जी वेबसाइट एवं लिंक वायरल होने के कारण भी परेशानी उठानी पड़ी । जिसे ध्यान में रखते हुए एग्जाम एजेंसी ने गाइडलाइन जारी की है। छात्र jeeguide.co.in पर जाकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।